अवैध खनन : दो मामलों में एक पोकलेन, एक जेसीबी और एक टिप्पर जब्त
धर्मशाला, 24 नवंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अवैध खनन के दो मामलों में एक पोकलेन, एक जेसीबी और एक टिप्पर को जब्त किया है। पहले मामले में पुलिस थाना नूरपुर के अन्तर्गत चक्की खड़़ड में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये खनन में शामिल एक जेसीबी व एक टिप्पर का अवैध खनन अधिनियम के अधीन चालान करके जब्त किया गया है।
इस सम्बंध में थाना नूरपुर में उपरोक्त वाहनों के चालक प्रदीप कुमार निवासी खन्नी व सुरेश पठानिया निवासी मैरा, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जा ऱही है।
इसके अलावा दूसरे मामले में थाना फतेहपुर के अन्तर्गत मुकाम रैतपुर मण्ड में अवैध खनन मे शामिल एक पोकलेन को जब्त किया गया है। इस संम्बन्ध में पुलिस चौकी रे थाना फतेहपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के तहत 87 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभी तक खनन माफिया के खिलाफ 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस दौरान 60 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किये जा चुके हैं। इसके अलावा इस साल अभी तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 734 चालान किये गये हैं। अवैध खनन में शामिल 36 वाहनों को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपियों से कुल 87 लाख 64 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।