कानपुर: कार्तिक पूर्णिमा को गंगा के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कानपुर,15 नवम्बर(हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कानपुर में गंगा के सभी घाटों पर शुक्रवार भोर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान किया और विधिवत पूजा अर्चना करके प्रसाद चढ़ाया। इसके साथ ही गंगा के तट पर मौजूद गरीबों को दान किया। इस मौके पर गंगा के सभी घाटों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।
कानपुर नगर के मां गंगा के सरसैया घाट, परमट घाट, सिद्धनाथ घाट,मस्कर घाट, अटल घाट समेत सभी घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार भोर से स्नान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।
कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों की सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने बिठूर घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था को परखा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बार—बार स्नानार्थियों से अपील करती नजर आई।
—————