दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बचेली में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को
दंतेवाड़ा, 26 नवंबर (हि.स.)। जिला न्यायालय दंतेवाड़ा, तालुका बीजापुर, सुकमा, बचेली में खंडपीठों का गठन कर 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा और उसमें विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
लोक अदालत’ आपसी सुलह या बातचीत की एक ऐसी प्रणाली है, जहां अदालत में लंबित मामलों (या विवाद) या जो मुकदमेबाजी से पहले के चरण में हैं, उन दो पक्षों में समझौता किया जाता है, या सौहार्द्रपूर्ण तरीके से निपटाया जाता है।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के रखे जाने के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता द्वारा समस्त बैंक, वी एस एन एल, नगर पालिका, विद्युत एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ तथा दंतेवाड़ा जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लिया गया।
बैठक में न्यायालयों में लंबित सिविल, दांडिक, पारिवारिक, मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बीमा, प्री लिटिगेशन प्रकरण एवं छोटे अपराध से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में प्रस्तुत करने एवं उनका निराकरण किए जाने का निर्देश दिए गए। बैठक में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पुलिस विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों ने उपस्थित रहें।
—————