सोनीपत:गन्नौर पालिका वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, उपायुक्त काे सौंपा पत्र
सोनीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। गन्नौर
नगर पालिका के वाइस चेयरमैन के खिलाफ बुधवार को 13 पार्षदों ने उपायुक्त के समक्ष अविश्वास
प्रस्ताव पेश किया। पिछले
दो साल से चेयरमैन की कार्यप्रणाली से पार्षद खुश नहीं थे। वाइस
चेयरमैन दिनेश अदलखा पर पार्षदों द्वारा अनदेखी करने, विकास कार्यों में भेदभाव करने,
अपने वार्ड में सबसे ज्यादा सफाई कर्मी रखवाने व शहर के विकास के लिए सही कार्ययोजना
न बनवा पाने का आरोप लगाया है।
13 पार्षदों द्वारा उपायुक्त को वाइस चेयरमैन के खिलाफ
अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के साथ ही उन्होंने उपायुक्त से जल्द से जल्द बैठक
करवाने का भी अनुरोध किया है। बैठक में यदि 13 पार्षद वाइस चेयरमैन के खिलाफ वोट डाल
देते हैं, तो वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा को अपनी कुर्सी गवानी होगी। नगर
पालिका गन्नौर नगरपालिका में कुल 17 पार्षद है। बुधवार को 13 पार्षदों ने वाइस चेयरमैन
के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए शपथ पत्र सौंपा है। इसके चलते अब वाइस
चेयरमैन को बैठक के दौरान बहुमत साबित करने के लिए 6 पार्षदों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी,
मनोनित पार्षद इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।
वार्ड
नंबर एक के पार्षद सचिन कुमार, वार्ड 2 के पार्षद कृष्ण लाल, वार्ड 5 की पार्षद ममता पांचाल,
वार्ड 6 के पार्षद अजय सरोहा, वार्ड 7 के पार्षद अंकित त्यागी, वार्ड 8 के पार्षद विकास,
वार्ड 9 की पार्षद संगीता त्यागी, वार्ड 11 के पार्षद सतबीर शर्मा, वार्ड 12 की पार्षद
सोनिया शर्मा, वार्ड 13 के पार्षद राजेश शर्मा, वार्ड 15 की पार्षद शिवानी जैन, वार्ड
16 के पार्षद नरेश वर्मा व वार्ड 17 के पार्षद शमशेर सैनी ने नगरपालिका चेयरमैन ईश्वर
काश्यप के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर अपने शपथ पत्र सौंपे हैं।
—————