राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की दिलाई शपथ 

राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की दिलाई शपथ 

– 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता सप्ताह

मीरजापुर, 19 नवम्बर (हि.स.)। सांप्रदायिक सदभाव-देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करने के लिए मंगलवार से राष्ट्रीय एकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया। एकता सप्ताह के तहत 25 नवंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय एकता सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना है। यह सप्ताह राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। शासन के निर्देश के अनुपालन एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में 19 से लेकर 25 नवम्बर तक जनपद के विभिन्न विभागों की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। देश की आजादी व अखंडता को बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने के प्रति शपथ ली गई।