जनता एक्सप्रेस में यात्री की मौत
जौनपुर,08 नवंबर (हि.स.)। मीरगंज थाना अंतर्गत देहरादून से बनारस जा रही जनता एक्सप्रेस में एक यात्री की शुक्रवार को मौत हो गयी। यात्रियाें ने ट्रेन के गार्ड को सूचना दी तो कन्ट्रोल की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर आरपीएफ ने व्यक्ति को अचेता अवस्था में इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी ले गयी जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।
मुरादाबाद से 15120 देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस मे एक यात्री जनरल बोगी मे सवार हुआ उसे जंघई स्टेशन उतरना था। ट्रेन के जंघई स्टेशन पहुंचने से पहले यात्रियाें ने एक यात्री की मौत होने की सूचना ट्रेन के गार्ड को दी। गार्ड ने कन्ट्रोल को सूचना दी, कन्ट्रोल की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने आरपीएफ जीआरपी को सूचना दी। ट्रेन के जंघई स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ ने उस यात्री को स्टेशन पर उतार लिया। आरपीएफ ने उसे अचेत होना बताया और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस उसे इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर ले गये जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। इस मामले में स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह का कहना है की यात्री को आरपीएफ मछलीशहर सीएचसी ले गयी थी जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। यात्री की पहचान नहीं हो पाई है।