कलयुगी पिता ने कर दी चाकू घोपकर पुत्र की हत्या

कलयुगी पिता ने कर दी चाकू घोपकर पुत्र की हत्या

बिजनौर, 11 नवम्बर ( हि.स.)। बिजनौर के शहर कोतवाली में एक रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पिता पुत्र का हत्यारा बन गया। दरअसल पूरा मामला कांशीराम कालोनी का है। पिता पुत्र के बीच हुए झगड़ा हुआ। इसमें पिता ने अपने पुत्र को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। चंद्रा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि मेरे पति अक्षय व ससुर चतर सिंह के बीच बीती रात लगभग 12 बजे झगड़ा हो गया था। इसमें मेरे ससुर ने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अक्षय की शादी सात माह पहले ही हुई थी। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।