कानपुर में पान मसाला लूट कांड का खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा का छाया चित्र

कानपुर में पान मसाला लूट कांड का खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा का छाया चित्र

कानपुर,16 नवम्बर(हि.स.)। कानपुर में शनिवार को सजेती थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों हुई लाखों के पान मसाला लूट कांड का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। लुटेरों के कब्जे से 39 बोरी पान मसाला और 5 मोबाइल फोन तथा 50 हजार रुपए नगद एवं एक कार और एक पिकअप बरामद किया है।

—————