(अपडेट) वरिष्ठ आईपीएस मकवाना मप्र के 32वें डीजीपी नियुक्त, आधी रात को जारी हुए आदेश
भोपाल, 24 नवंबर (हि.स)। राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1988 बैच के अधिकारी कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा पर जाने के बाद शनिवार देर रात गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना वर्तमान में मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष हैं। वे मध्य प्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे। आदेश के मुताबिक, मकवाना आगामी एक दिसंबर को प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। वे वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे। मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे।
दरअसल, वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें 4 मार्च 2020 को डीजीपी नियुक्त किया गया था। सक्सेना की जगह नए डीजीपी के लिए प्रदेश सरकार ने 9 वरिष्ठ अधिकारियों के नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा था। गत 21 नवंबर को देर शाम संघ लोक सेवा आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम का पैनल था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदेश यात्रा पर निकलने से पहले नए डीजीपी के लिए मकवाना के नाम को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री रविवार को यूके और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। संभावना है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही कैलाश मकवाना विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे।
भोपाल से बीई और दिल्ली आईआईटी से एमटेक करने वाले मकवाना दुर्ग और मुरैना में एएसपी के पद पर काम कर चुके हैं। उनका 2019 से लेकर 2022 तक साढ़े तीन साल में सात बार ट्रांसफर हुआ था। कमलनाथ सरकार के दौरान ही वे तीन बार इधर से उधर किए गए थे।