सोनभद्र : इटंर काॅलेज के बाथरूम में कैमरा मिलने से हड़कम्प, मुकदमा दर्ज
सोनभद्र, 17 नवंबर (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में एक छात्र द्वारा शौचालय के पास वीडियो कैमरा लगाये जाने पर स्कूल की छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। घटना के बाद छात्राओं की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एएसपी कालू सिंह ने रविवार को बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मा देव चौधरी इंटर कॉलेज है। शनिवार को कॉलेज की छात्राओं को बाथरूम में वीडियो कैमरा दिखा। छात्राओं ने कैमरा दिखने की जानकारी प्रधानाचार्य से साझा किया। थोड़ी ही देर में कैमरा लगने की जानकारी सभी बच्चों को हो गई। इसके बाद वे हंगामा करने के साथ आरोपिताें की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग करने लगीं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि एक नाबालिग लड़के द्वारा वीडियो कैमरा का कनेक्शन अपने मोबाइल फोन से किया हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल छात्राओं की तहरीर पर कोतवाली राबर्ट्सगंज में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही ही ।