आतंकी हमले की बरसी पर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि
धमतरी, 26 नवंबर (हि.स.)। 2008 में मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए बलिदानी होने वाले बलिदानियों को 26 नवंबर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के आंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, पार्षद राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डेय, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।