मतदाता जागरण अभियान की बैठक संपन्न
रांची, 07 नवम्बर ( हि.स.)।मतदाता जागरण अभियान रांची, हटिया, कांके और खिजरी विधानसभा की बैठक हिनू स्थित होटल ग्रीन एकर्स में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्र के पालकों के अतिरिक्त प्रांत पालक भी उपस्थित हुए।
बैठक में प्रदेश में दो चरणों में होने वाली विधानसभा में शत-प्रतिशत अपना मतदान कैसे हो इसकी चिंता की गई। राज्य की व्यापक हित में मतदान हो, राष्ट्रधर्म, संस्कृति, हिंदू जीवनमूल्य, गौरक्षा, हिंदू कन्यारक्षा, विभिन्न प्रकार के जिहादों से सुरक्षा, आतंकवाद, अलगाववाद आदि विशेष कर झारखंड की अस्मिता और अस्तित्व की सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं तक विषय पहुंचाने के लिए तीन चरणों में बनी योजना कहां तक पहुंची। इसकी समीक्षा की गई। साथ ही आगामी मतदान दिवस तक की कई योजनाएं बनी।
प्रांत के पालक अधिकारियों ने कहा कि जाति, प्रांत, भाषा, क्षेत्र आदि में झारखंड की जनता यदि बंटी तो हमारी ही नहीं बल्कि हमारी आने वाली नस्लों के लिए भी भारी नुकसान दायक सिद्ध होगा यह चुनाव। वक्ताओं ने आह्वान किया कि हम झारखंड को बांग्लादेश किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे तथा व्यक्तिगत मान अपमान से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिए सभी ने संकल्पबद्ध होकर अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की बातें कही।
बैठक में विहिप झारखंड के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल, प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, विधानसभा पालक अधिकारी किशुन कुमार झा, रविशंकर राय सहित विधानसभा के सभी सहसंयोजक जिनमें पारसनाथ मिश्रा, रोबिन कुमार महतो, रामेश्वर दयाल सिंह, चंद्रदीप दुबे, दीपक कुमार साहु सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
—————