फतेहाबाद के युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर लाखों हड़पने वाला गिरफ्तार
फतेहाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। फतेहाबाद के एक युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर उससे लाखों रुपये हड़पने के मामले में कार्रवाई करते हुए सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र बाबूराम निवासी किशनपुरा जिला कुरूक्षेत्र के रूप में हुई है। इस बारे में सदर फतेहाबाद पुलिस ने 29 अगस्त को गांव दरियापुर निवासी पूर्ण चंद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपने लडक़े को विदेश भेजना था। इसको लेकर उसकी संदीप कुमार के साथ बातचीत हुई। संदीप ने कहा कि वह उसके लडक़े को जर्मनी भेज देगा और इस पर 15 लाख रुपये खर्च होगा। इसके बाद संदीप ने उसे अपनी पत्नी पूजा व साथी विकेश से मिलवाया। इन लोगों के झांसे में आकर उसने कुल 10 लाख रुपये इन लोगों को दे दिए। इसके बाद जब उसने इन लोगों से अपने लडक़े अजय को विदेश भेजने के बारे में पूछा तो इन लोगों ने अजय को टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली से अजरबेजान भेज दिया और वहां से जर्मनी भेजने की बात कहकर 5 लाख रुपये मांगे। इसके बाद उसने 5 लाख रुपये भी दे दिए। सके बाद भी इन लोगों ने अजय को जर्मनी नहीं भेजा और वह अजरबेजान में फंस गया। बाद में उसे बड़ी मुश्किल से वापस लाया गया। इसके बाद जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर पूर्ण चंद ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आज एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।