अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ ने जारी किया नोटिस
चतरा, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रखंड मुख्यालय पत्थलगडा सहित सार्वजनिक स्थानों में किए गए अतिक्रमण को हटाने की दिशा में अंचल प्रशासन ने पहल की है। शुक्रवार को अंचलाधिकारी उदल राम ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में माइकिंग कर आम लोगों से दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि पत्थलगडा थाना से लेकर सुभाष चौक, गांधी चौक और अन्य स्थानों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में अतिक्रमण किए लोगों को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा ले, अतिक्रमण नहीं हटाने पर संबंधित निर्माण को तोड़ा जाएगा और तोड़ने का खर्च भी संबंधित व्यक्ति से वसूल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बरवाडीह, पत्थलगडा सहित अन्य स्थानों में रास्ता और सार्वजनिक स्थलों में अतिक्रमण होने की शिकायत मिली है। ध्वनी विस्तारक यंत्र से घूम-घूम कर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। दो दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटता है तो नापी कराते हुए प्रशासन अवैध निर्माण को हटाएगी और कब्जेधारियों से तोड़ने का खर्चा भी वसूल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी स्थिति में अतिक्रमण हटाया जायेगा।
—————