बिचौलियों के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों से उगाही करवा रहे हैं डीइओ: जैक सदस्य

बिचौलियों के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों से उगाही करवा रहे हैं डीइओ: जैक सदस्य

पलामू, 24 दिसंबर (हि.स.)।झारखंड अधिविद् परिषद की सदस्य एवं झामुमो पलामू महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुशीला मिश्रा ने पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी के जरियेे किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं काले कारनामों का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि पलामू डीईओ बिचौलियों के माध्यम से जिले के शैक्षणिक संस्थानों से किसी भी काम के बदले भारी रकम की उगाही करवा रहे हैं। डीईओ कार्यालय के बिचौलियों में मुख्यतया उन्होंने निखिल गुप्ता का जिक्र किया, जिनके खिलाफ पहले भी भूतपूर्व डीईओ के साथ मिलकर शैक्षणिक संस्थानों के शोषण के आरोप लग चुके हैं।

मिश्रा अपने आवास पर मंगलवार को प्रेस वार्ता में बाेल रही थीं। उन्हाेंने कहा कि निखिल गुप्ता ने उनसे भी शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय, जपला में सीट वृद्धि के मामले में डीईओ से अनुमोदन करवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की, जिसके बाद उन्होंने डीईओ को फोन कर इस बात की शिकायत भी की पर डीईओ ने टाल मटोल कर फोन काट दिया।

पलामू डीईओ के खिलाफ और भी कई सारी बातों का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य हित में शैक्षणिक संस्थानों को भेजे गए वित्तीय अनुदान की राशी भी डीईओ ने तब तक निर्गत नहीं की, जब तक निखिल गुप्ता द्वारा सभी संस्थानों से अनुदान निर्गत करवाने के लिए पैसे की वसूली नहीं कर ली गई।

इसके बाद जैक सदस्य सुशीला मिश्रा ने कहा कि वो पलामू जिला के अंदर भ्रष्ट डीईओ की मनमानी नहीं चलने देंगी, क्योंकि जिला के सभी शिक्षण संस्थान, मदरसा, संस्कृत विद्यालय इत्यादि इस शोषण से त्रस्त हैं।

—————