सोनीपत में बिजली कर्मियों को पीटने पर छह के खिलाफ केस दर्ज, तीन गिरफ्तार
सोनीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले के गांव छिछड़ाना में बिजली चोरी रोकने गई बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने
हमला करने के मामले में छह पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले
में जूनियर इंजीनियर (जेई) समेत गुरुवार को 4 कर्मचारी घायल हो गए थे। घटना का वीडियो
सामने आया है, जिसमें ग्रामीण बिजली कर्मियों को लाठी-डंडों और फावड़े से पीटते नजर
आ रहे हैं।
बिजली
निगम के एसडीओ कपिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को
जेई जिले सिंह, लाइनमैन मनोज, सियाराम, अशोक, संतोष और अन्य कर्मी बिजली चेकिंग के
लिए गांव गए थे। वहां एक व्यक्ति, जो शराब के नशे में था, ने टीम के साथ गाली-गलौज
और हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को बुलाकर हमला करवाया। ग्रामीण
लाठी-डंडे और फावड़े लेकर आए। वीडियो में एक व्यक्ति को फावड़े से हमला करते और अन्य
कर्मियों को लाठी से पीटते देखा गया। हमले में जेई समेत चार कर्मियों को चोटें आईं और
2 मोबाइल फोन भी तोड़ दिए गए।
गोहाना
के एसीपी ऋषिकांत ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने पांच नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
है। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। एसडीओ
ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली, बिजली कर्मियों
को जान से मारने की कोशिश की। वीडियो में एक महिला को टीम को रोकने की कोशिश करते देखा
गया, जिसे भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।
—————