चतरा मुखिया संघ जिलाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
चतरा, 22 दिसंबर (हि.स.)। टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है।अपराधी किस्म के लोगों ने मुखिया के आवास पर पोस्टरबाजी कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। रविवार को इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। चिपकाए गये पोस्टर में उन्हें गांव छोड़ने की धमकी दी गई है।
पोस्टर में कहा है कि गांव नही छोड़े तो पिता से पहले अर्थी उठा देंगें। अपराधियों ने पोस्टरबाजी करने के साथ उनके घर के भीतर खड़े चारपहिया वाहन के शीशे को भी तोड़ दिया है। साथ ही पोस्टर में लिखा है शीशा तोड़कर चेतावनी दी जा रही है। आगे ड्राइवर को भी मारा जाएगा। मामले को लेकर मुखिया अरविंद सिंह ने रविवार को टंडवा थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
गौरतलब है कि अरविंद सिंह क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी है। उनके साथ इस तरह की घटना की लोगों ने कड़ी भर्त्सना की है। इधर सूचना के बाद एसआई शंकर सिंह घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की।
—————