कोल वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन घायल
चतरा, 30 दिसंबर (हि.स.)। टंडवा में इन दिनों सड़क दुर्घटना रूकने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार कोल वाहनों का कहर से लोगों का जीना मुहाल
हो गया है। सोमवार को थाना क्षेत्र के टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ पर स्थित मंडेर गांव के समीप अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आने से बाईक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। घटना में घायल तीनों युवकों की पहचान मंडेर निवासी विष्णु उरांव, रंजीत उरांव एवं अमन उरांव के रूप में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात कोल वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने सीसीएल और एनटीपीसी प्रबंधन के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर टंडवा-पिपरवार मूख्य सड़क को जाम कर दिया है।
—————