कमिश्नर ने बीजापुर तहसील कार्यालय, सेंट्रल लायब्रेरी व भैरमगढ़ एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने बीजापुर तहसील कार्यालय, सेंट्रल लायब्रेरी व भैरमगढ़ एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण

जगदलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शन‍िवार को बीजापुर प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय बीजापुर सहित भैरमगढ़ एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत नन्दनवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर ने तहसील कार्यालय बीजापुर में राजस्व प्रकरणों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली और निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए ऐसे प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने कहा। उन्होंने उप पंजीयक कार्यालय में भूमि क्रय-विक्रय की पंजीयन के बारे में पूछा। कमिश्नर ने रिकॉर्ड रूम में दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के दृष्टिकोण से दवा का छिड़काव करने सहित अग्निशमन यंत्र रखे जाने के निर्देश दिए, साथ ही खिड़कियों में जाली लगाने कहा। वहीं कार्यालय में आवश्यक फर्नीचर एवं आलमारी इत्यादि की व्यवस्था किए जाने कहा है।

कमिश्नर ने तहसील कार्यालय परिसर में आम जनता और पक्षकारों की सुविधा के लिए शेड निर्मित किए जाने के निर्देश भी दिए। कांजी हाऊस में पालतू पशुओं के लिए पर्याप्त पैंरा-चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित खाली पड़े भूमि में नेपियर घास लगाने और मक्का-ज्वार का उत्पादन कर मवेशियों को देने कहा। कमिश्नर ने बीजापुर सेंट्रल लायब्रेरी का अवलोकन कर यहां युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सम-सामयिक पत्र-पत्रिकाओं तथा पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं अखिल भारतीय सेवाओं तथा राज्य सेवा के अधिकारियों के माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सम्बन्धी मार्गदर्शन प्रदान करने कहा। कमिश्नर ने बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का भी अवलोकन कर यहां पर महिला समूहों की महिलाओं के जरिए कपड़ा तैयार करने के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अवगत कराया गया कि आगामी जनवरी माह से अनुबंधित दो नए कम्पनियों रामराज कॉटन एवं मित्रा कॉटन के द्वारा स्थानीय महिला समूहों के माध्यम से कपड़ा उत्पादन शुरू किया जाएगा।

कमिश्नर डोमन सिंह ने अपने प्रवास के दौरान भैरमगढ़ एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदाय स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने न्यायालय तहसीलदार में नस्तियों,पंजियों एवं अन्य दस्तावेजों के संधारण का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में दस्तावेजों को सुरक्षित रखने हेतु त्वरित पहल कर दवा का छिड़काव करने, खिड़कियों में जाली लगाने तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त दोनों कार्यालय एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के लिए हरेक महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने कहा। जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वेच्छा से सहभागिता निभाने की सलाह दी है।

—————