खूंटी जिला प्रशासन ने की गैस एजेंसिंयों की जांच

खूंटी जिला प्रशासन ने की गैस एजेंसिंयों की जांच

खंटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर और मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, रांची एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन

लिमिटेड के अनुरोध पत्र के आधार पर जिले में विभिन्न एलपीजी गैस एजेंसियों की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया।

इस दल में मुख्य रूप से कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और कृषि उत्पादन बाजार समिति को रखा गया। जांच दल के जरिये मंगलवार को मुरहू प्रखंड के अंतर्गत जय नारायण भारत गैस ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की जांच की गई। इस दौरान एजेंसी के कार्यों और उपयोग की वैधता की विस्तृत समीक्षा की गई। जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के स्थानांतरण और अवैध उपयोग को रोकना है। अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में जिले के अन्य प्रखंडों में स्थित गैस एजेंसियों, बाजारों की विभिन्न दुकानों, होटलों और रेस्टोरेंट्स की भी जांच की जाएगी। यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर का उपयोग केवल निर्धारित मानकों और उद्देश्यों के अनुसार हो।

—————