वन संगोष्ठी में वन विभाग की योजनाओं व नवाचार की दी गई जानकारी

वन संगोष्ठी में वन विभाग की योजनाओं व नवाचार की दी गई जानकारी

जगदलपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। छग सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बस्तर वनमंडल जगदलपुर द्वारा काष्ठागार सरगीपाल में शुक्रवार काे “वन संगोष्ठी” का आयोजन किया गया, जिसमें किसान वृक्ष मित्र योजना के हितग्राही, टिम्बर व्यापारी, लघुवनोपज के व्यापारी, वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष, प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समितियों के अध्यक्षों सहित सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों को आमंत्रित कर विभाग द्वारा नवाचार के कार्य जैसे ई-ऑक्शन, जेम पोर्टल, ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से समस्त हितग्राहियों को सीधा लाभ पहुंचाए जाने की जानकारी प्रदान किया गया।

—————