महिला डांसर की हत्या का जल्द हाेगा खुलासा

महिला डांसर की हत्या का जल्द हाेगा खुलासा

पलामू, 23 दिसंबर (हि.स.)।पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हुई महिला डांसर पूजा कुमारी की हत्या मामले में जल्द खुलासा होने की संभावना है। हत्या के कई कारण सामने आ रहे हैं। हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द खुलासा होने वाला है। कारण स्पष्ट किया जाएगा। आरोपित सार्वजनिक किए जाएंगे। पुलिस प्रेमी सहित अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

गत रविवार की देर शाम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के समीप नर्तकी मोहल्ला में महिला डांसर पूजा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का एंगल है। प्रेमी की संलिप्त सामने आई है। पैसा और ब्लैकमेलिंग का भी मामला सामने आ रहा है। पुलिस अनुसंधान में तेजी से पता लगाने में जुटी हुई है कि पूजा की हत्या के पीछे आखिर वजह क्या थी?

इधर, चर्चा है कि पूजा कुमारी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग, पैसा और ब्लैकमेलिंग है। पूजा कुमारी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। युवक ने पूजा कुमारी पर लाखों रुपए खर्च किए थे और मकान बनाने में मदद की थी। युवक पूजा को दूसरी जगह डांस करने एवं कई चीजों के लिए मना करने लगा था, लेकिन पूजा पर इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा था। वह अपनी प्रेमी की बातों को नजरअंदाज करके चलती थी। इस बीच पूजा के जरिये प्रेमी को कई तरह की धमकियां भी दी गई थी। ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी गई थी। चर्चा है कि इसी विवाद के कारण प्रेमी ने शूटरों के माध्यम से पूजा की हत्या करवा दी।

हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कुछ संदिग्धों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। प्रेम प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम देने की संभावना है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी और आरोपिताें को गिरफ्तार करके जेल भेजेगी। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद से नर्तकी मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

—————