धर्मजयगढ़ अनुविभाग राजस्व क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण तोड़ रहे रिकॉड

धर्मजयगढ़ अनुविभाग राजस्व क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण तोड़ रहे रिकॉड

रायगढ़, 25 दिसंबर (हि.स.)।रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एक तरफ जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को समय सीमा बैठक (टी.एल.मीटिंग) के दौरान सख्त निर्देश देते है कि राजस्व संबंधित प्रकरणों को जल्दी निवारण करे। वही शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण प्रकरणो की तत्काल जांच कर बेदखली की कार्यवाही करे, पर धर्मजयगढ़ अनुविभागीय राजस्व अंतर्गत इसका विपरीत असर दिखा रहा है । राजस्व अधिकारी सिर्फ कागजों में ही कार्रवाई दिखा रहे है।जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा।

छत्तीसगढ़ राजस्व साईट से ऑनलाइन देखने पर छाल तहसील में वर्ष 2023-24 दो वर्षो में कुल अतिक्रमण के 233 प्रकरण दर्ज हुए है, जिसमें सिर्फ वर्ष 2023 में कुल 79 प्रकरण दर्ज हुए ।इसके बाद अगले वर्ष 2024 मे कुल 154 प्रकरण दर्ज हुए है। वर्ष 2024 मे दर्ज प्रकरणो में से 69 प्रकरण तो मात्र छाल एवं नवापारा के है जहाँ शासकीय भूमि में अतिक्रमण का कार्य जोरो पर है जो की भू अर्जन क्षेत्र है जहाँ बाहर बाहर से व्यक्ति आ के घर बना कर निवास कर रहे है। ग्राम छालमें विवेकानंद स्कूल के सामने जहाँ पूर्व में तहसीलदार छाल एवं राजस्व अमला के द्वारा अतिक्रमण नहीं करने संबधित बोर्ड लगवाया गया है ।जो अब राजस्व अमला की उदासीनता से अतिक्रमण के बोर्ड भी गायब हो गए । वहीं खुले आम छाल घरघोड़ा मुख्य मार्ग मे पक्का घर का निर्माण किया जा रहा है।

इस संबध में डिगेश पटेल (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़) ने बताया कि धरमजयगढ़ अनुभाग में अतिक्रमण को लेकर कोई शिकायत नहीं आया है ।कलेक्टर जनदर्शन से 2-3 शिकायत आई थी जिसमें धर्मजयगढ़ बस स्टैंट का था उसे हटवाया गया है। वही छाल तहसील का शिकायत तो अभी बता नही पाऊंगा लेकिन जिस प्रकार पोर्टल की दर्ज संख्या की बात है तो लिस्ट देंगे तो बता पाऊंगा।

—————