केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने रोजगार मेले में 327 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने रोजगार मेले में 327 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

रांची, 23 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची के धुर्वा के सेम्बो स्थित सीआरपीएफ कैंप सेम्बो में सोमवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रोजगार मेले में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों का चयन सीआरपीएफ, सीआईसीएफ, इंडियन पोस्ट ऑफिस, रेलवे और एसएसबी सहित अन्य कई संस्थानों में हुआ है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को रोजगार देने को संकल्पित हैं।

इस मौके पर सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह, डीआईजी डीएन लाल, कमांडेंट मनीष कुमार और अमित कुमार सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

—————