हेयर स्टाइलिस्ट सैम एंड जस का एक दिवसीय सेमिनार
हजारीबाग, 23 दिसंबर (हि.स.)। हेयर स्टाइलिस्ट सैम एंड जस का एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को कारगिल पेट्रोल पंप के समीप स्थित रिंग्स एंड रिसेस में किया गया। सेमिनार की शुरुवात सदर विधायक प्रदीप प्रसाद की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस संबंध विधायक ने कहा कि हेयरस्टाइल करना, मेक अप और ब्राइडल मेकअप आज के जमाने में एक आवश्यकता बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कभी किसी ने यह नही सोचा था कि हेयर स्टाइल और मेक अप के लिए भी कोर्स और वर्कशॉप करना रहेगा।
वहीं सैम एंड जस के फाउंडर जस ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेक अप और हेयर स्टाइलिस्ट का एक जगह है। साथ ही इस क्षेत्र में आर्टिस्ट को करोड़ों में कमाने का मौका भी मिल रहा है। कार्यक्रम के संयोजक नवीन कुमार है जो हुरहुरू में सैम एंड जस का फ्रेंचाइजी खोल कर आर्टिस्ट को ट्रेनिंग देने और लोगो को बेहतर हेयर स्टाइल और मेक अप देने का काम कर रहे है।
—————