कानपुर में मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते मंडलायुक्त का छायाचित्र
कानपुर,20 दिसम्बर(हि.स.)। कानपुर में शुक्रवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मण्डल के अन्तर्गत राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जायें। साथ ही हाई-वे पर बने अवैध कट एवं टी-जंकशन पर सड़क सुरक्षा के ऐसे उपाये किये जाए जिससे कोई भी वाहन अवैध रूप अगल-बगल से न निकल पाये। सर्विस रोड़ जब राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े तो 25-30 मीटर का ढाल अवश्य दिया जाए।
—————