भजनलाल सरकार के एक वर्ष: प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी मंगलवार काे जयपुर आएंगे
-प्रधानमंत्री मोदी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशवासियाें काे करीब एक लाख कराेड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्याें की साैगात देंगे
जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण हाेने पर मंगलवार, 17 दिसंबर को राजधानी के दादिया गांव में आयाेजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशवासियाें काे करीब एक लाख कराेड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्याें की साैगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रदेश की सबसे बड़ी पानी की पीकेसी-ईआरसीपी लिंक परियोजना से चार साल में आठ से अधिक जिलों को पेयजल का लाभ मिलने लगेगा। इसके साथ ही कई वर्षों से भाजपा-कांग्रेस में राजनीतिक मुद्दा रहे प्रोजेक्ट से इक्कीस जिलों के लोगों को पेयजल की बड़ी समस्या का समाधान मिलेगा।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी का पधारना राजस्थान वासियों के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री राजस्थान के लिए कई सौगात की घोषणा भी करेंगे। प्रदेश की भजनलाल सरकार की वर्षगांठ के 17 दिसंबर को होने वाले मुख्य समारोह में हर बूथ से भाजपा के कार्यकर्ता व लाभार्थी आएंगे। प्रदेश के 52 हजार बूथों से कम से कम 10 लोगों के आने का लक्ष्य रखा गया है। शहर में प्रधानमंत्री के दाैरे के चलते जयपुर पुलिस सहित कई सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट और सभा स्थल के आस-पास होटल, धर्मशाला सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग की जा रही हैं। पीएम की सभा में लाखाें की संख्या में भीड़ आने की संभावना के चलते पुलिस ने जयपुर आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाएगी। ताकि सभा में आने वाले वाहनों को बाहरी मार्गों से डायवर्ट कर सीधे सभा स्थल पर भेज सकेंगे।
—————