राष्ट्रपति आज से 21 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से 21 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगी। वो इस दौरान सिकंदराबाद के बोलारम में राष्ट्रपति निलयम में ठहरेंगी।
राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति 17 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी में एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 18 दिसंबर को सिकंदराबाद के बोलारम में राष्ट्रपति निलयम में विभिन्न पहलों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगी। 20 दिसंबर को सिकंदराबाद के रक्षा प्रबंधन कॉलेज को राष्ट्रपति कलर प्रदान करेंगी। वो शाम को राज्य के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों आदि के लिए राष्ट्रपति निलयम में एट होम रिसेप्शन की मेजबानी करेंगी।
—————