जयपुर-अजमेर-सीकर समेत राजस्थान के आठ जिलों में बारिश, कोहरे में ट्रक-कंटेनर भिड़े, दाे की मौत
जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश (मावठ) का दौर शुरू हो गया है। जयपुर, सीकर, अजमेर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा और कोटपूतली-बहरोड़ में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। इससे पहले, बीती रात जयपुर, पाली और जालोर में भी तेज बरसात हुई। बारिश के कारण कई जिलों में तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण ट्रक और कंटेनर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कंटेनर के केबिन में बैठे दो लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है। जयपुर में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। दोपहर करीब बारह बजे हल्की बूंदाबांदी के बाद कई जगह मध्यम दर्जे की बरसात हुई।अजमेर में सुबह बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। यहां बीती रात भी बरसात हुई थी।
सीकर के फतेहपुर में बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। इस कारण वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हुई।
सीकर में शुक्रवार अलसुबह 3:30 बजे के बाद सीकर शहर, रानोली, बावड़ी, बेरी भजनगढ़ सहित जिले के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। सीकर में लगातार बूंदाबांदी का दौर जारी है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सुबह कोहरे के कारण ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कंटेनर के केबिन में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव क्षतिग्रस्त वाहन के केबिन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थीं, जबकि ट्रक में मूंगफली भरी थी।
श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर के केबिन में बैठे ड्राइवर मांगीराम पुत्र दलाराम और एक अन्य की मौत हुई है। ट्रक का ड्राइवर घायल है। हादसे के वक्त कंटेनर जयपुर से बीकानेर, जबकि ट्रक बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहा था।
चूरू में सुबह करीब साढ़े चार बजे बारिश हुई। इसके बाद कोहरा छा गया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 200 मीटर तक रही।
सर्द हवा ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास कराया। बारिश के कारण शहर के लोहिया काॅलेज और नेचर पार्क के सामने पानी जमा हो गया।
—————