विवाह का झांसा देकर बलात्कार का फरार आरोपित गिरफ्तार
फरसगांव, 31 दिसंबर (हि.स.)। फरसगांव थाने में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी, वर्ष 2023 मई-जून में ग्राम नौकाबेड़ा के रहने वाले गणेश नेताम पिता लक्ष्मीनाथ उम्र करीबन 26 वर्ष द्वारा प्रार्थिया को प्यार करता हूं शादी करूगां कहकर आरोपी द्वारा अपने खेत में बने लाडी ले गया और प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया उसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर प्रार्थिया के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करते आ रहा था। जब प्रार्थिया शादी के लिए बोली तब आरोपित द्वारा पीड़िता के मोबाईल नम्बर को ब्लेक लिस्ट में डाल कर घर से फरार हाे गया था।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 175/2024 धारा 376 (2) (ड) भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपित नेताम काे गिरफ्तार कर पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी, सउनि. पिताम्बर कठार, आरक्षक अजरंग बघेल, आरक्षक अजय मरकाम का याेगदान रहा ।
—————