नगरीय निकाय निर्वाचन में महापौर, अध्यक्ष पद का आरक्षण 27 दिसंबर को
गदलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। नगरीय निकायों में वार्डाें का आरक्षण होने के बाद प्रदेश सरकार अब नगर निगमों में महापौर, नपा परिषद और नपं में अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर आगे बढ़ रही है। नगर निगम के लिए आरक्षण की प्रक्रिया राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर को होगी। बस्तर जिले के कलेक्टर हरीस एस. ने बताया कि रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रक्रिया होगी। प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से 11.30 के बीच होगी। नपा के लिए 11.30 से 12.30 बजे तक और नपं में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण दोपहर 12.30 के बाद होगा। दूसरी ओर महापौर का चुनाव लड़ने कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। उनकी नजर आरक्षण पर टिकी हुई है। जिस वर्ग के लिए कुर्सी आरक्षित होगी, उसी वर्ग के प्रत्याशी दावेदारी करेंगे। पिछले -नगर निगम चुनाव में महापौर के लिए महिला अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुर्सी आरक्षित हुई थी। कुर्सी आरक्षित होने के बाद ही चुनाव को लेकर हलचल तेजी होगी।
बस्तर जिले के कलेक्टर हरीस एस.ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य की आरक्षण एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन-आरक्षण की कार्यवाही 29 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के वार्डों के आरक्षण एवं ग्राम पंचायत के सरपंच- पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन-आरक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने 28 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में चक्रानुक्रम एवं लॉट के माध्यम से आरक्षण की कार्रवाई किया जाएगा।
—————