राज्यपाल से रिम्स निदेशक सहित अन्य ने की मुलाकात
रांची, 16 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से सोमवार को रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार ने राजभवन में भेंट की। निदेशक ने राज्यपाल से रिम्स को डीम्ड यूनिवर्सिटी में अपग्रेड करने के विषय पर चर्चा की।
दूसरी ओर, राज्यपाल से एआईटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरि और अन्य प्रतिनिधियों ने राजभवन में भेंट की। गिरि ने कहा कि झारखंड के कई ट्रेड यूनियनों को अविभाजित बिहार सरकार जरिये रद्द कर दिया गया था लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने इस आदेश को अनुचित बताते हुए निरस्त कर दिया। शिष्टमंडल ने राज्यपाल से श्रम एवं नियोजन विभाग के जरिये इन ट्रेड यूनियनों को पुनः मान्यता प्रदान करने के लिए पहल करने का आग्रह किया।
राज्यपाल को रिम्स की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या सिंह ने राजभवन में स्वरचित पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने राज्यपाल को अवगत कराया कि रिम्स की नियुक्ति प्रक्रिया में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। इनके अलावा राज्यपाल से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सेवानिवृत कर्नल एआर सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की। शिष्टमंडल ने राज्यपाल को 11-12 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक महासम्मेलन में आमंत्रित किया।
—————