सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे संदीप दीक्षित
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को ऐलान किया कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आआपा) सांसद संजय सिंह के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। इन दोनों नेताओं ने संदीप दीक्षित पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पैसे लेकर चुनाव लड़ने के आरोप लगाए थे।
नई दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आआपा नेताओं के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उन आरोपों को झूठा करार दिया, जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि संदीप दीक्षित की चुनावी फंडिंग भाजपा कर रही है। उन्होंने अपनी मां एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान के पिछले आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह से पिछले एक दशक से आआपा के नेता उन्हें, उनके परिवार और कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाते रहे हैं।
दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक बार पिछली कांग्रेस सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर आए थे, जिसके बारे में उनका दावा था कि इससे भ्रष्टाचार उजागर होगा। दीक्षित ने उन तथाकथित सबूतों के बारे में भी सवाल उठाए, जो केजरीवाल ने कार्यकर्ता के तौर पर अपने शुरुआती दिनों में जुटाए थे।
—————