सिहावा रोड में सात दुकान टूटे, तीन स्थानों से दो लाख पार

सिहावा रोड में सात दुकान टूटे, तीन स्थानों से दो लाख पार

धमतरी, 25 दिसंबर (हि.स.)।धमतरी शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डाकघर में चाेरी की घटना के पखवाड़ेभर भीतर शहर में चोरी की दूसरी बड़ी घटना घटित हो गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा रोड में 500 मीटर के दायरे में सात दुकानों के ताले टूटे मिले। चोर ने तीन दुकान से लगभग दो लाख नकदी को पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार ने मामले की सिटी कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया।

25 दिसम्बर की सुबह सिहावा रोड में व्यापारी जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है। धीरे-धीरे पता चला कि आसपास की सात दुकानों में ताले टूटे हैं। जिसमें तीन दुकानों से लगभग दो लाख नकद की चोरी हुई है। चोर ने नगद के अलावा कोई अन्य सामान की चोरी नहीं की है। कई दुकानों में लैपटाप जैसे महंगे सामान रखे हुए थे। जिस पर उसने हाथ भी नहीं लगाया। जानकारी के अनुसार जिन दुकानों में चोरी हुई है वहां किसी के यहां सीसी कैमरा नहीं लगा हुआ है। आसपास के सीसी कैमरा को देखने पर एक अकेला युवक नजर आ रहा है। जिसके चेहरे पर नकाब है। सभी दुकानों में राड से शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसा। जिन दुकानों में नकद रकम मिली, उसे ही ले गया। सिहावा रोड में अज्ञात चोर ने मंगलवार की रात लगभग 12.45 बजे से चोरी शुरू की। सबसे पहले उसने श्रीजी ट्रेडर्स को निशाना बनाया। संचालक रजत अग्रवाल ने बताया कि नकद 50 हजार की चोरी हुई है। इसके बाद उज्जवल ब्रोकर के यहां चोरी की। संचालक इंद्रेश देवांगन ने बताया कि एक लाख 20 हजार की चोरी की गई है। बाजू में टीसीआई फ्राइट का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद वह प्रकाश देवांगन (पीएस ट्रांसपोर्ट), हरलाल साहू (विकास ट्रेडर्स) और मुकेश बख्शानी (रोहित ट्रेडर्स) का ताला टूटा हुआ पाया गया। रोहित ट्रेडर्स में ताला नहीं टूटने पर शटर की कुंडी को काट दिया। आखिर में वह शरद कुमार नंदलाल चौबे की दुकान पहुंचा। यहां ताला तोड़ने के बाद अंदर दरवाजा का ताला नहीं टूटने पर मोटे कांच को तोड़ दिया। इसके संचालक प्रतीक चौबे ने बताया 20 हजार नकद की चोरी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है

सिहावा रोड में कई दुकानों के ताला टूटने की शिकायत मिलने पर पुलिस पहुंची है। कुछ दुकानों से नकद रकम की चोरी हुई है। दुकानों में कैमरा नहीं लगा हुआ है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस रोड में नियमित रूप से पेट्रोलिंग होती है।

राजेश मरई, कोतवाली थाना प्रभारी धमतरी।