राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवदेन 31 दिसम्बर तक आमंत्रित
जशपुर /रायपुर 20 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, एवं बुध्दिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसी के तहत पूर राज्य से 05 बालक-बालिकाओं को 25-25 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जावेगा। इस हेतु आवेदन प्रारूप एकीकृत बाल संरक्षण इकाई मिशन वात्सल्य भागलपुर रोड रणजीता स्टेडियम के पीछे से प्राप्त कर प्रविष्टियां निर्धारित प्रपत्र में 31 दिसम्बर 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जशपुर को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
जिले के ऐसे बालक-बालिकाओं की जानकारी जो योजनान्तर्गत पात्रता रखते हैं की निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म भरकर 31 दिसम्बर 2024 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जशपुर को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज शुक्रवार काे जानकारी देते हुए बताया है कि योजना में लाभ देने के लिए प्रमुख बातों का ध्यान दिया जाता है. इनमें प्रस्तुत की जाने वाली दस्तावेजों में प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा पुलिस डायरी की प्रति, समाचार पत्र-पत्रिका की कतरन जिसमें घटना का विवरण प्रकाशित हुआ हो, सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित बालक- बालिका के दो नवीन फोटोग्राफ, कार्य घटना का विस्तृत विवरण, कार्य घटना दिनांक को आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए. आवेदन पत्र 02 प्रतियों में प्रेषित किया जाए। विचाराधीन वर्ष के लिए पुरस्कार हेतु पूर्व वर्ष की 1 जनवरी से आवेदन तिथि के पूर्व तक घटित कार्य घटना विचारणीय होगी।