जबलपुर : बोरिया में गौवंश से भरे लोडिंग वाहन छोड़ भागे आरोपी
जबलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। कटंगी थाना क्षेत्र के बोरिया के पास सोमवार को एक लोडिंग ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही लोग वहां पहुंचे तो देखकर हत्प्रभ रह गए । उस लोडिंग ट्रक में बड़ी संख्या में गौवंश भरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही से मौके पर पुलिस पहुंच गई।
रेस्क्यू ओपरेशन चलते समय देखा कि गोवंश इस बेदर्दी से भरे हुए थे कि इनमें से अधिकतर बेहोश हो चुके थे। मौके पर पहुंचे सामाजिक संगठनों ने पुलिस की मदद से उन्हें गौशाला पहुंचाया। लोगों के अनुसार ट्रक पलटने के तुरंत बाद आरोपी चालक वाहन से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, वही मौके पर पड़े ट्रक को हटाया गया जिससे यातायात सुगम हो सका।
—————