सीआरपीएफ कैम्प में हमला व अन्य वारदाताें में शामिल एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पामेड़ थाना पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त बल ने हत्या, अपहरण, लूट व सीआरपीएफ कैम्प में हमला करने की वारदात में शामिल एक लाख के ईनामी डीकेएमएस अध्यक्ष सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पामेड़ थाना व सीआरपीएफ 151 बटालियन की संयुक्त बल धर्मारम व जीडपल्ली की ओर निकली थी।
अभियान के दौरान टीम ने जिड़पल्ली से एक लाख के ईनामी डीकेएमएस अध्यक्ष रामबाबू पुनेम पिता समैया उम्र 25 निवासी धरमारम, मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर लखमा मड़कामी पिता मंगरु उम्र 35 निवासी जिड़पल्ली व मिलिशिया कमाण्डर हड़मा माड़वी पिता भुसका उम्र 37 निवासी इंकाल थाना पामेड़ को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सली 7 अगस्त 2024 को ग्राम बड़शनपाल के ग्रामीण के अपहरण हत्या व लूट की वारदात एवं चिंतावागु सीआरपीएफ कैम्प पर हमले की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार तीनाें नक्सलियों के विरुद्ध पामेड़ थाना में कार्यवाही उपरांत आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
—————