फतेहाबाद :सीवरेज समस्या से परेशान लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में दिया धरना
फतेहाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। शहर के अशोक नगर में सीवरेज समस्या से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर बह रहा है। एक महीने से अशोक नगर की सीवरेज समस्या दूर नहीं हुई तो ऐसे में गुरुवार काे कालोनी वासियों ने पहले मोहल्ले में रोष जताया और बाद में भट्टू रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में धरना दे दिया। खफा लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर धरना देने के बाद एसडीओ ने 15 दिन का समय मांगा, जिसके बाद धरना हटा लिया गया। धरनास्थल पर मौजूद अशोक नगर के पार्षद सुभाष व अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर पिछले कुछ महीनों से दिक्कत है। इसके लिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन इस शिकायत का कोई हल तक नहीं हुआ है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद अधिकारी दूसरी जगह सफाई करके फोटो डालकर शिकायत को बंद कर देते थे। इस कारण यह समस्या बन गई। सीवरेज ओवरफ्लो की शिकायत के बाद जनस्वास्थ्य विभाग ने सडक़ की खोदाई करके बाल्टी भी निकाल दी थी। लेकिन उसको बाद भी समाधान नहीं हुआ है। यहीं कारण है कि गुरुवार काे मोहल्ला वासी पार्षद की मौजूदगी में जनस्वास्थ्य विभाग में धरना दिया। पार्षद सुभाष ने बताया कि यहां पर गरीब बस्ती रहती है। अगर माडल टाउन व अन्य पॉश एरिया में समस्या होती तो अधिकारी दूसरे दिन ठीक कर देते, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं किया गया। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि गरीब लोगों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। बाद में विभाग के एसडीओ सतपाल ने लोगों को 15 दिन का समय दिया है। वहीं लोगों ने कहा कि अगर 15 दिन के बाद भी समस्या हल नहीं हुई तो धरना फिर से दिया जाएगा। धरने में पार्षद मोहन लाल नारंग, सुरेन्द्र डींगवाल, रणजीत ओड, मनोज नारंग, मा. चन्द्रभान, राजेन्द्र आहूजा भी पहुंचे।