टायर फटने से खंती में गिरी वैन, एक की हुई मौत 

टायर फटने से खंती में गिरी वैन, एक की हुई मौत 

जालौन, 16 दिसंबर (हि.स.)। जालौन में सोमवार को एक तेज रफ्तार ओमनी वैन का अचानक टायर फट गया। जिससे वैन सड़क किनारे पानी से भरी खंती में जा गिरी। जिससे उसमें सवार दूल्हे के चाचा सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें दूल्हे के चाचा की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है।

घटना कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुजानपुर के पास की है। बताया गया कि कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुटमूली के रहने वाले आर्यन अहिरवार पुत्र कृपाल की बारात रविवार को कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर माती के ग्राम जसौरा अकबरपुर गई हुए थी। बारात मे खुटमूली के रहने वाले दूल्हे आर्यन के परिवार के चाचा कृपाल, संदीप, दयाशंकर, जितेंद्र, वीर सिंह एक ओमनी वैन लेकर गए थे। सोमवार को यह सभी लोग दुल्हन की विदा कराने के बाद अपने गांव वापस आ रहे थे। तभी इनकी ओमनी वैन ग्राम सुजानपुर के पास पहुंची ताे वैन का टायर फट गया। जिससे वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरी खाई में गिर गई, जिससे वैन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इस घटना को वहां से निकलने वाले राहगीरों ने देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही घटना स्थल पर जाकर वैन में फंसे सभी लोगों को एक एक करके बाहर निकाला। साथ ही पुलिस के पहुंचने पर कदौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलाें काे भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दूल्हे के परिवार के चाचा कृपाल की मौत हो गई। कदौरा के प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

—————