क्षमता से तीन गुना अधिक सवारी लेकर जा रहे ऑटो पलटने से 14 लोग घायल
जगदलपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मिचनार के पास क्षमता से तीन गुना अधिक सवारी लेकर जा रहा एक ऑटो पलट गया। इस घटना में ऑटो में सवार 14 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को उपचार के लिए लोहंडीगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद मेकाॅज भेजा गया है। ऑटो चालकों की भी मनमानी थमने का नाम नही ले रही है, पांच लोगों के बिठाने की क्षमता में 14 सवारी को लेकर जा रहा था । क्षमता से तीन गुना अधिक सवारी के कारण ऑटाे अनियंत्रित हाेकर पलट गया।
लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि आज शुक्रवार काे तोकापाल मंडवा निवासी परिवार अपने रिश्तेदार के दुख घर मे शामिल होने के लिए 14 परिजनों को लेकर ऑटो से अलनार जा रहे थे, इसी दाैरान मोड़ में ऑटो अनियंत्रित हाेकर पलट गया। इस हादसे में घायल सभी को उपचार के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है।