हिसार : जागरूकता व जिम्मेदारी के साथ मिलकर रोक सकते सड़क दुर्घटनाएं : एडीजीपी
एडीजीपी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े में अच्छा कार्य करने वाले युवाओं को किया सम्मानितहिसार, 31 जनवरी (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने कहा है कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी सड़क सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक कदम है।जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ हम सभी मिलकर सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण शुक्रववार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित कर रहे थे। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े इन युवाओं ने स्वेच्छा से इस पखवाड़े में भाग लिया। एडीजीपी ने सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं के योगदान की सराहना की और समाज में जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों को अनुकरणीय बताया।इस अवसर पर एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नियमों का ज्ञान न होने व लापरवाही के कारण होती है। सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लिए हर नागरिक को जागरूक होना होगा। सड़क पर सावधानी, यातायात नियमों का पालन, और जिम्मेदार नागरिक बनकर हम अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने सभी से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने और गति सीमा का पालन करने का आग्रह भी किया।एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात व हाईवे (करनाल) के निर्देशन में जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया। इस पखवाड़े को 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया गया। इस दौरान इन युवाओं ने यातायात पुलिस का सहयोग करते हुए सड़क पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया।