विधायक की शिकायत पर यात्रियों से बदसलूकी करने वाले बस चालक-परिचालक गिरफ्तार

विधायक की शिकायत पर यात्रियों से बदसलूकी करने वाले बस चालक-परिचालक गिरफ्तार

कांकेर, 1 जनवरी (हि.स.)। बस यात्रियाें से अधिक किराया लेने एवं विरोध करने पर बदसलूकी के मामले हमेशा सामने आते रहे हैं, जिसे लेकर विगत दिनाें लाेगाें ने राज्य परिवन की बस चलाने की मांग का ज्ञापन भी साैंपा गया है। इसी बीच नरेश ट्रैवल्स के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों से अधिक किराया वसूल किया, विरोध करने पर बदसलूकी भी की। परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत पीड़ित ने कांकेर विधायक आशाराम नेताम से कर दी। शिकायत के कुछ देर बाद यातायात प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी और आरटीओ प्रभारी बस स्टैंड पहुंचे। विधायक की शिकायत पर ड्राइवर-कंडक्टर को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत जेल दाखिल कर दिया है। कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि मेरे गृह ग्राम बेवरती की ओर से बसे आ रही है, और उनकी गति बहुत ज्यादा है, जिस पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने कहा कि बस ड्राइवरों पर लगातार मॉनिटरिंग करेंगे, किसी भी यात्री के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए। किसी भी यात्रियों के साथ बदसलूकी होने या अन्य जगह यात्रियों को उतारे जाने पर एफआईआर दर्ज करवाकर रहेंगे।

पीड़ित कांकेर की दीपा जशनानी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ अयोध्या श्रीरामलला का दर्शन करने गए और रायपुर से नरेश ट्रैवल्स की बस में सवार होकर आज बुधवार काे वापस आ रहे थे। बस में परिवार के अन्य सदस्य भी सवार थे। जिसमें से कुछ को कोंडागांव तो कुछ को जगदलपुर जाना था। लेकिन टिकट काटने के दौरान परिचालक ने निर्धारित राशि से अधिक का मांग की। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर बदसलूकी करते हुए रास्ते में जंगल के करीब उतार देने की धमकी दी। परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों के माध्यम से विधायक आशाराम नेताम से कर दी। महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार से नाराज विधायक ने यातायात प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी और आरटीओ प्रभारी को बस स्टैंड बुलाकर व्यवस्था सुधारने कहा। साथ ही महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने कहा। विधायक के कहने पर कोतवाली प्रभारी ने बस चालक-परिचालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत जेल दाखिल कर दिया है।

—————