कटघोरा नगर पालिका चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार सीता पटेल ने रिश्तों को दी तरजीह , नहीं भरा नामांकन
कोरबा, 29 जनवरी (हि.स.)। कटघोरा नगर पालिका चुनाव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस उम्मीदवार सीता पटेल ने अपनी भांजी के साथ रिश्तों को मजबूत रखने के लिए अपना नामांकन नहीं भरा। इस वार्ड से भाजपा उम्मीदवार शिवमती नीतू पटेल निर्विरोध पार्षद बन गई हैं। यह मामला कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 से जुड़ा हुआ है।
सीता पटेल के नामांकन नहीं भरने के पीछे की वजह उनकी भांजी नीतू पटेल के साथ रिश्तों को मजबूत रखना बताया जा रहा है। नीतू पटेल भाजपा की उम्मीदवार थीं। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पार्टी के नेताओं को उम्मीदवाराें के बीच रिश्ते के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। कटघोरा नगर पालिका चुनाव के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी