ग्वालियर: जोश और मस्ती के साथ धूमधाम से मना नव वर्ष
– मॉल, किला, पार्क, मेला और चिडिय़ाघर में उमड़ा जनसैलाब, शहर में जगह-जगह लगा जाम
ग्वालियर, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष की शुरूआत बुधवार को जोश और मस्ती के साथ धूमधाम से हुई और लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ‘हैप्पी न्यू ईयर बोलकर बधाई दी। नववर्ष की शुरूआत लोगों ने सुबह-सुबह मंदिरों पर पहुंचकर की। इसके साथ शहर के मॉल, किला, पार्क, चिडिय़ाघर, सड़कों पर मस्ती करने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान शहर में जगह-जगह लम्बे जाम लगते रहे।
परिवार के लिए मंगल कामना की फिर बांटा सामान: नए वर्ष के पहले दिन अल सुबह से ही लोगों का श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, साईं बाबा मंदिर, कोटेश्वर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर आदि पर पहुंचना शुरू हो गया था। लोगों ने यहां पहुंचकर अपने परिवार व सभी के लिए मंगल कामना की और भगवान का दूध, जल और दही से अभिषेक किया। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को चाय, भोजन, गर्म कपड़े आदि वितरित किए। इसके साथ ही लोगों ने गायों को हरा चारा भी खिलाया।
ग्वालियर व्यापार मेले में एक लाख लोग पहुंचे: नववर्ष के पहले दिन ग्वालियर व्यापार मेले में सैलानियों का सुबह 11 बजे के बाद से पहुंचना शुरू हो गया था जो रात तक जारी रहा। मेला प्राधिकरण के अनुसार इस दिन एक लाख से अधिक सैलानी मेला घूमने के लिए पहुंचे हैं। मेला में हालत यह थी कि पार्किंग में वाहन पार्क करना और मेला में घूमना किसी चुनौती से कम नहीं था। सबसे अधिक भीड़ा झूला सेक्टर में देखने को मिली। मेला में पहुंचे सैलानियों ने यहां सॉफ्टी और पापड़ आदि खाकर खूब मस्ती की। वहीं कुछ सैलानी तो मेला की हालत देखकर बाहर से ही लौट आए।
जाम के कारण लोग हुए परेशान: नव वर्ष के दिन शहर में लोगों का जनसैलाब सा उमड़ पड़ा। सुबह 11 बजे के बाद से महाराज बाड़ा, सराफा, शिंदे की छावनी, संपूर्ण फूलबाग क्षेत्र आदि स्थानों पर लंबे-लंबे जाम लग गए। हालत यह रही कि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशान होना पड़ा।