भारतीय सेना ने युवाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन
पुंछ, 29 जनवरी (हि.स.)। युवाओं में शारीरिक फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने के प्रयास में नक्का माजरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र से कुल 16 टीमों ने भाग लिया और 15 दिनों की अवधि में टी-20 प्रारूप के मैच आयोजित किए गए।
आज, हिल व्यू नक्का और नाइट राइडर्स नक्का के बीच फाइनल खेला गया जिसमें नाइट राइडर्स नक्का ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और उन्हें विकास के बेहतर अवसर प्रदान करना था। गांव के लोगों, पूर्व सरपंचों और पंचों ने भारतीय सेना के निस्वार्थ प्रयासों की सराहना की। स्थानीय क्रिकेट कोचों ने भी इन पहलों की सराहना की है जिसमें युवा दिमाग को आकार देने में खेलों के महत्व पर जोर दिया गया है।