सोनीपत:
विधायक ने खरखौदा व फिरोजपुर बांगर में दो प्ले स्कूल का किया उद्घाटन
सोनीपत, 30 जनवरी (हि.स.)। विधायक
पवन खरखौदा द्वारा गुरुवार को खरखौदा व फिरोजपुर बांगर में दो प्ले स्कूल का फीता काटकर
उद्घाटन किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत क्षेत्र के अजीत इंडस्ट्रीज
के मालिक अजीत गुप्ता द्वारा इन प्ले स्कूल का निर्माण करवाया गया है। उद़घाटन अवसर
पर उनके साथ एसडीएम डा. निर्मल नागर भी मौजूद रहे।
विधायक
पवन खरखौदा ने बताया कि यहां बच्चों के खेलने के समान और खिलौने के साथ ही पौष्टिक
भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण, शिक्षा तथा शारीरिक व सामाजिक-भावनात्मक विकास
के लिए तमाम इंतजाम होंगे। गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पूरक
पोषण वाला भोजन, 3-6 साल के बच्चों के लिए प्री-स्कूल शिक्षा, 15-45 वर्ष की महिलाओं
और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य और पोषण जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएगी।
विधायक ने
कहा कि सरकार की तरफ एक समान प्रदेश के विकास को करवाया जा रहा है। जिसके तहत खरखौदा
में भी विकास के काम जोर पकड़ रहे हैं। खरखौदा में आंगनबाडी केंद्र अब प्ले स्कूल की
तरफ बढ़ रहे हैं, जिसमें आने वाले बच्चों को अब और ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी वहीं उनकी
पढ़ाई की नींव को मजबूत करने का काम यहां पर किया जाएगा। इस अवसर पर बीईओ सुजाता खत्री,
सीडीपीओ नीलम, प्राचार्य निर्मल धनेरवाल, राजबीर दहिया, सतेंद्र दहिया, रिंकेश कुमार,
सुपरवाइजर शालिनी, सुदेश व अन्य मौजूद रहे।
—————