नव वर्ष के पहले दिन सुरक्षाबलाें ने नक्सलियाें द्वारा लगाये गये आठ आईईडी किया बरामद
बीजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियन के तहत सीआरपीएफ 168 बटालियन एवं थाना बासागुड़ा का संयुक्त बल आज बुधवार सुबह सर्चिंग अभियान पर रवाना हुआ था। अभियान के दाैरन तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के समीप पगडंडी मार्ग पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियाें के द्वारा 6 बियर की बोतल में एक सीरीज में आईईडी लगाकर रखा था, जिसे बरामद कर माैके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। वहीं तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत कोण्डापल्ली और छुटवाई के बंदलएलका नाला के पास से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 3-3 किलोग्राम के दो आईडी जिसे 205 कोबरा बटालियन के जवानाें ने सतर्कता से बरामद कर सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रय कर दिया है। नव वर्ष के पहले दिन सुरक्षा बलाें ने नक्सलियाें द्वारा लगाये गये कुल आठ आईईडी काे निष्क्रय कर उनके नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है।
—————