महाकुम्भ में गंगाजी के किसी घाट पर स्नान करने से अमावस्या के पूर्ण फल की प्राप्ति : गोविन्द देव गिरि महाराज
—श्री राम मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से की अपील
महाकुम्भ नगर, 29 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आए श्री राम मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष ने श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर अपील किया कि इस पावन पर्व पर गंगा जी का तट जहां मिले वहीं स्नान कर लीजिए, पूर्ण फल अवश्य प्राप्त होगा।
उन्होंने संगम स्नान के बाद कहा कि आज प्रयागराज में उमड़ी भीड़ देख कर मन गदगद हो गया। जनता का विश्वास देख मन भर आता है। जनता को प्रणाम एवं अभिवादन करता हूॅं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील भी किया कि मौनी अमावस्या का फल प्राप्त करने के लिए किसी भी गंगा जी के घाट पर स्नान करें, पुण्य फल की अवश्य प्राप्ति होगी। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की हड़बड़ी न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
—————