ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत

ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत

कोडरमा, 30 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय से चार किमी दूर जेजे कॉलेज के समीप गुरुवार को सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार कोयला लदा एक ट्रक तिलैया की तरफ से आ रहा था, फोर लाइन समाप्त होते ही जेजे कॉलेज के समीप सड़क पर खड़े टोटो में टक्कर मार दी। वहीं पास में दर्जनों छात्र खड़े थे, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक चालक सड़क पर खड़ा एक ऑटो में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराया। पेड़ से टकराते ही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक जितेंद्र रजक की मौत हो गई। जबकि घायलों में उपचालक लक्ष्मी रजक घायल हो गया। दुर्घटना में ऑटो और टोटो में सवार दामोदर राम , विमला देवी , हरीश वर्मा, रणवीर सहित अन्य शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा भेजवाया।

—————