पलवल : घर में घुसकर युवक को मारी गोली, छह महीने पहले की कोर्ट मैरिज

पलवल : घर में घुसकर युवक को मारी गोली, छह महीने पहले की कोर्ट मैरिज

पलवल, 30 जनवरी (हि.स.)। पलवल में कोर्ट मैरिज के मामले ने हिंसक मोड़ ले लिया है। हाईकोर्ट में हुई शादी के 6 महीने बाद लड़की पक्ष ने लड़के के घर में घुसकर गुरुवार काे जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में लड़के का बड़ा भाई जाविद गोली लगने से घायल हो गया। एक हमलावर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि बाकी फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सराय गांव निवासी जाविद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई जुबेर ने 6 महीने पहले गांव की एक लड़की से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में शादी की थी। इसी रंजिश में 29 जनवरी को शाम करीब 4 बजे जमशेद, सरफराज, अरमान, वसीम, रिजवान, यासीन, बिल्ला और वसीम बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। आरोपियों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। उनके पास अवैध हथियार, डंडे और लोहे की रॉड थी। बिल्ला ने जाविद की कनपटी पर देसी तमंचा लगा दिया और उसे खींचकर बाहर ले गया। इसी दौरान जमशेद ने जाविद पर गोली चला दी, जो उसकी बांह में लग गई। शोर सुनकर जब जाविद का भाई जहीर और मौसी का बेटा राशिद मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। हालांकि, एक आरोपी अरमान को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, फिलहाल आरोपी अपने घरों से भागे हुए हैं।